6 लाख के जेवरात व पचास हजार की नगदी चोरी


अजमेर,(असं.-सरेराह)। जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र गांव कानपुरा में कल दिन दहाड़े छह लाख कीमत के जेवरात और पचास हजार की नगदी चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त ग्रामवासी ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। श्रीनगर थाना पुलिस के अनुसार गांव कानपुरा निवासी भंवरलाल जाट पुत्र कानाराम जाट ने थाने को कल शाम को शिकायत दी थी कि वह सोमवार सुबह नौ बजे मकान को ताला लगाकर काम पर गया था, दोपहर एक बजे बाद जब वह खाना खाने घर आया तो उसके मकान का ताला टूटा मिला और घर में रखी आलमारी का लॉकर खुला मिला तथा उसमें रखे कपड़े आदि फर्श पर बिखरे मिले, जबकि लॉकर में  रखे करीब नौ तोला सोने के व तीन किलो चांदी के जेवरात सहित पचास हजार रुपए गायब मिले। पीडि़त भंवर सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव का ही राम प्रसाद पुत्र सोनी जाट उसके घर में अनाधिकृत रूप से दाखिल हुआ था तथा उसने ही उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उक्त शिकायत पर आरोपी रामप्रसाद के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करके गांव कानपुरा निवासी रामप्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरी गए गहनों और नगदी के विषय में आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी किए गहने व नगदी उसने कहां छिपाई है। चोरी गए गहनों की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है।