अध्यापिका ने लगाया दुव्र्यवहार का आरोप 


अरांई, (निसं.-सरेराह)। कहते हैं शिक्षा के मन्दिर में आदर्श व्यवहार व प्रेम तथा भाईचारे का पाठ पढ़ाया जाता है और गुरु की महिमा का बखान किया जाता है, लेकिन एक सरकारी स्कूल में गुरुजी ने इसे अपने वजूद और वर्चस्व का माहौल बनाकर विवाद खड़ा कर दिया। मामला भगवन्तपुरा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां कार्यरत एक महिला अध्यापिका इन्दुबाला शर्मा ने इसी विद्यालय के एक अध्यापक मनीष तंवर पर अभद्र और दुव्र्यवहार का आरोप लगाया है। अध्यापिका ने बताया कि व्याख्याता मनीष तंवर विद्यालय में उसे हर बात पर परेशान करता है और कभी-कभी तो पीटने पर भी उतारू हो जाता है, जिससे अध्यापिका आहत और सहमी हुई है। अध्यापिका इन्दुबाला शर्मा ने प्रधानाचार्य सहित सीबीईओ पूरन चन्द व जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर व्याख्याता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की अनुमति भी मांगी है। 
इनका कहना है : भगवन्तपुरा स्कूल में ऐसे मामले की शिकायत मिली है, जिसको लेकर जांच अधिकारी लगा दिया गया है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 
- पूरण चन्द, सीबीईओ अरांई