530 पौधे जब्त किए, आरोपी गिरफ्तार
मसूदा,(निसं.-सरेराह)। मसूदा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनगर में अवैध रूप से अफीम की खेती किए जाने का मामला सामने आया है। सीआई अशोक मीणा ने बताया कि शिवनगर निवासी तेजमल गुर्जर द्वारा अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की फसल उगाने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे एवं देर शाम पुलिस ने कार्यवाही शुरू की। मौके पर खेत में खड़ी फसल के बीच अफीम के पौधे लगा रखे थे। जिन पर डोडिया लगी हुई थी एवं पकने के कगार पर थी। गौरतलब है कि अफीम खेती करना प्रतिबंधित है एवं विशेष लाइसेंस के द्वारा ही उसकी खेती की जा सकती है, जो कि खेत वाले के पास नहीं पाया गया, जिसके चलते पुलिस ने खेत में उगे करीब 530 पौधों को उखाड़ कर जब्त कर लिया एवं आरोपी तेजमल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच ब्यावर सिटी थाना प्रभारी रमेंद्र सिंह कर रहे हंै।
अफीम की अवैध खेती पकड़ी