बदमाश ने किया एटीएम तोडऩे का प्रयास


सुरक्षाकर्मी व पुलिस की सजगता से टली वारदात, आरोपी फरार
अजमेर,(असं.-सरेराह)। शहर में सक्रिय बदमाशों के हौसले बुलन्दी पर हैं, जिसके चलते बदमाश शहर में लगे एटीएम बूथों में भी तोडफ़ोड़ करके रुपए चोरी करने की हिमाकत करने लगे हैं, वहीं पुलिस भी अब सतर्क है, जिसके चलते क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में गत 12 फरवरी की रात एटीएम में चोरी की वारदात पुलिस सतर्कता और बैंक की ऑनलाईन सुरक्षा के चलते टाल दिया गया, हालांकि एटीएम में चोरी करने आया बदमाश बैरंग लौट गया, लेकिन चोरी का प्रयास उसने पूरी तरह से किया था।
लाईट ऑफ कर सीसी कैमरे पर किया स्प्रे
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि जनाना अस्पताल रोड पर लोहागल में एक्वीटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के एटीएम बूथ में गत 12 फरवरी की रात करीब 11.30 बजे अज्ञात बदमाश दाखिल हो गया, बदमाश ने एटीएम बूथ में घुसते ही बूथ में लगी लाईट को बंद कर दिया और बूथ में लगे सीसी टीवी कैमरे पर स्प्रे करके कैमरे के लैंस को धुंधला करके एटीएम मशीन के ऊपरी कवर को खोल डाला।
ऑनलाईन सुरक्षा कवच 
स्मॉल फाइनेन्स कम्पनी के ब्रांच मैनेजर पलसानिया नसीराबाद निवासी एवं हाल में पंचशील में किराए के मकान में रहने वाले नरेश कुमार पुत्र नन्दलाल ने बताया कि एटीएम बूथ में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है, बल्कि उन्होनें आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके ऑनलाइन सुरक्षा कवच तैयार किया हुआ है, जिसके चलते घटना के समय जैसे ही एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ अज्ञात बदमाश ने शुरू की तो उसका पता उन्हें चल गया तथा उन्होंने उसी वक्त क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को फोन करके घटना से अवगत करा दिया।
पुलिस देख हुआ फरार
थाना प्रभारी कुमावत ने बताया कि ब्रांच मैनेजर का फोन आते ही थाने की गाड़ी तुरन्त एटीएम बूथ की ओर रवाना हो गई और पुलिस गाड़ी का सायरन सुनते ही बदमाश वहां से भाग खड़ा हुआ।
बच गए लाखों रुपए
थाना प्रभारी कुमावत ने बताया कि समय पर पुलिस के वहां पहुंचने के कारण बदमाश एटीएम मशीन से लाखों रुपए की नगदी चोरी नहीं कर सका। कुमावत ने बताया कि एटीएम बूथ में तथा जनाना रोड पर लगे सीसी टीवी कैमरों से घटना के समय के फुटेज लेकर बदमाश की पहचान की जा रही है। इसके अलावा ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एटीएम से रुपए चोरी का प्रयास करने और मशीन में तोडफ़ोड़ का मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश जारी है।