पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। निकटवर्ती ग्राम बांसेली में दूसरी बार अजय नवयुवक मंडल के तत्वावधान में अजय मैदान में चल रही स्व. अजय क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में द पिक एकेडमी सीनियर ने पिक एकेडमी जूनियर को 42 रनों से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। समापन समारोह में मां दुर्गा ग्रीन गोल्ड नर्सरी ंके मालिक अशोक सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पार्षद धीरज जादम, प्रेस क्लब अध्यक्ष सीता राम पण्डित, पत्रकार अनिल सर, दिलीप नागौरा, ओमप्रकाश पंवार, कैलाश मांगीलाल, तेजपाल चौधरी सहित कई गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विजेता और उपविजेता टीम के अलावा खेल के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार और स्मृति चिह्न से नवाजा। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर सहित दूसरे सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजक समिति के रवींद्र सिंह ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए द पिक एकडेमी सीनियर ने भवानी सिंह के 81 रनों की मदद से 20 ओवर में 8 विकिट खोकर 199 रन बनाये। द पिक एकडेमी जूनियर की ओर से राकेश व मोहित शर्मा ने 2-2 विकिट लिये। जवाब में खेलने आई द पिक एकडेमी जूनियर ने राकेश के 66 रन व इमरान 37 रन के मदद से 17.5 ओवर में 157 रन ही बना पाई। द पिक एकडेमी सीनियर की ओर से भरत सिंह ने 3 विकिट लिये। फ़ाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच पिक एकडेमी सीनियर के भवानी सिंह को चुना गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट अशोक द पिक एकडेमी सीनियर को चुना गया। बेस्ट बैट्समैन विक्रम कुमार, बेस्ट बॉलर भरत सिंह, बेस्ट कैच मनोज दग्दी को चुना गया।
द पिक एकडेमी सीनियर की खिताबी जीत