अजमेर,(असं.-सरेराह)। रामगंज थाना क्षेत्र अजयनगर में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान से लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गए। पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुटी है।
ऊपरी मंजिल पर सोया था परिवार
चोरी की वारदात के पीडि़त अजयनगर में सरकारी अस्पताल के पास एल-24 क्वार्टर निवासी लख्मीचंद पुत्र शीतलदास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थी तथा उस दौरान शाम को करीब चार बजे से छह बजे तक वह ऊपरी मंजिल पर सो रहा था। इसी दरमियान अज्ञात चोरों ने नीचे वाले कमरे का ताला तोड़कर मकान में प्रवेश कर लिया और कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात जिनमें तीन तोला सोने की चार अंगूठियां, सोने की एक चेन, कानों में पहनने वाले सोने के टोप्स एक जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र शामिल है उनको तथा अन्य आर्टीफिशियल ज्वैलरी चोरी करके चोरी फरार हो गए। थाना प्रभारी नरपत सिंह ने बताया कि लख्मीचंद की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दिन दहाड़े चोर ले उड़े जेवरात