एसीबी के हैड कांस्टेबल की आईडी हैक 


लगाया बीस हजार का फटका
अजमेर,(असं.-सरेराह)। शहर में साइबर क्राईम करने वाले शातिर अब तकनीक में इतने हाईफाई हो चुके हैं कि उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हैड कांस्टेबल की फेसबुक आईडी हैक कर ली और कांस्टेबल के एक परिचित को मैसेज करके उससे बीस हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। मामले का पता चलते ही ब्यूरो के कांस्टेबल ने सिविल लाईन थाने पर अज्ञात हैकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
फेसबुक आईडी की हैक
सिविल लाइन थाने के थाना प्रभारी रविश कुमार सामरिया ने बताया कि एसीबी कार्यालय में हैड कांस्टेबल के पद पर भागचंद ने शिकायत दी है कि किसी अज्ञात शातिर ने गत 15 फरवरी को उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया और उसका गलत इस्तेमाल करके उसके परिचत को मैसेज करके बीस हजार रुपए बदमाश ने अपने खाते में जमा करा लिए।
रुपए मांगने पर हो गया हक्का-बक्का
भागचंद का कहना है कि उसका परिचित कल उसके घर आया और उससे खाते में जमा कराए बीस हजार रुपए वापस मांगे तो भागचंद हक्का-बक्का रह गया, उसने परिचित से कहा कि उसने ऐसा कोई मैसेज उसे भेजा ही नहीं तो परिचित ने अपने फोन पर उसकी फेसबुक आईडी से आए मैसेज को दिखाया, तब जाकर माजरा समझ आया। 
थाना प्रभारी सामरिया ने बताया कि एसीबी कार्यालय में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात भागचंद की शिकायत पर अज्ञात हैकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।