परिवहन विभाग में मचा हड़कंप
जयपुर,(असं.-सरेराह)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की परिवहन विभाग में हुई कार्रवाई के बाद से ही पूरे विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। एसीबी ने पकड़े गए परिवहन विभाग के अधिकारियों और दलालों के घर व ठिकानों पर रातभर सर्च अभियान चलाया है। एसीबी के सीबी शर्मा के अनुसार पूरी रात अलग अलग टीम बनाकर पकड़े गए अधिकारियों के घर पर सर्च अभियान चलाया गया है, जो सुबह तक भी जारी रहा। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि वह अभी उनके घर से मिले बैंक खातों और प्रोपर्टी के दस्तावेजों की जांच कर रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी कि यह इन्होंने कैसे अर्जित किए है। वहीं एसीबी ने बैंक खातों की पास बुक और प्रोपर्टी के दस्तावेजों की जांच शुरू करवा दी है। अधिकत्तर खाते और प्रोपर्टी के दस्तावेज अधिकारियों के रिश्तेदारों और परिजनों के नाम से है। हालांकि इनमें कितनी राशि है और इनकी क्या कीमत है इसकी जांच करवाई जा रही है। एसीबी ने दलालों के जरिए वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर परिवहन विभाग के अफसरों द्वारा मासिक बंधी लेने का बड़ा खुलासा किया है। इसके बाद कई टांसपोर्टर भी शिकायत लेकर एसीबी के अधिकारियों के पास पहुंचे है। जिसमें परिवहन विभाग के कई और अधिकारियों के नाम सामने आए है। एसीबी का कहना है कि कार्रवाई के बाद कई टांसपोर्टर एसीबी के संपर्क में आए है। जिन्होने विभाग के अन्य अधिकारियों और दलालों के खिलाफ सबूत दिए है। ऐसे में अगर शिकायत का सत्यापन हुआ तो एसीबी का शिकंजा ओर अधिक बढ़ सकता है। गौारतलब है कि एसीबी ने रविवार को 2 डीटीओ व 6 इंस्पेक्टर के अलावा 7 दलालों को कस्टडी में लेकर सर्च अभियान चलाया था। एसीबी का यह सर्च अभियान पूरी रात तक चलता रहा। जिसमें नकद, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और दलालों से रिश्वत के लेनदेन की सूचियों सहित अहम साक्ष्य मिले, वहीं एसीबी की कार्रवाई के बाद से 3 इंस्पेक्टर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश जारी है। पूछताछ में कई अधिकारियों के नाम सामने आए है।
एसीबी ने रातभर चलाया सर्च अभियान