गौमाता को चारे की जगह खिलाई सब्जियां - मित्तल

गौमाता को चारे की जगह खिलाई सब्जियां - मित्त


- अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा नागफनी स्थित श्रीआनंद गोपाल गऊशाला में 300 से अधिक अशक्त गौमाताओं को एक टेम्पू हरी पत्तेदार ताज़ा सब्जियां डलवायी गई। क्लब सचिव माधुरी कंदोई ने बताया कि हरी ताज़ा 922 किलो सब्ज़ियों में 530 किलो हरा धनिया, 93 किलो फूल गोभी, 112 किलो मैथी, 41 किलो पालक,146 किलो मूली,आदि गौशाला की अशक्त गायो को अर्पण कर सभी ने आनन्द की अनुभूति महसूस की। साथ ही एक बोरी दलिया बांटा भी डलवाया गया पार्षद महेंद्र जैन मित्तल ने कहा की उमंग के सदस्यों ने गायो की सेवा का बीड़ा उठाते हुए सेवा करने का मानस बनाया है। जिस पर इन गायो को हरा चारा खिलाने की बजाय हरी सब्जियों पोष्टिक आहार से उनका पेट भरने का निर्णय ले पुनीत कार्य किया। क्लब अध्यक्ष इन्दु टाक ने बताया कि इस पुनीत कार्य मे लायन शिव शंकर अंजू अग्रवाल, सुनीता राजेन्द्र ठाडा , मीनू अंशु सिंघल , ज्योत्सना जैन, एमजेएफ महेंद्र जैन मित्तल, लायन गोविंद पुष्पा कुचिल्या, शकुन्तला मित्तल का सहयोग रहा। प्रकाश चन्द्रकांता गोयल, अशोक टाक, सुरेंद्र मित्तल दीपक दोसी ने सेवाएं दी।