होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म


जयपुर,(असं.-सरेराह)। रामगंज थाना इलाके में एक युवती से होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता के बयानों के आधार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी राजेंद्र सिंह नैन ने बताया कि मूलतया सवाई माधोपुर की रहने वाली 20 वर्षीय पीडि़ता झोटवाड़ा इलाके में किराए से रहती है। पीडि़ता की रिपोर्ट के अनुसार वह करीब ढाई साल पहले सदर इलाके स्थित एक कॉलसेंटर में काम करती थी वहां उसकी जान-पहचान फरहान नाम के युवक से हुई,जिसने खुद को उसी की जाति से होना और हिन्दू नाम बताकर दोस्ती कर ली। एक दिन वह पीडि़ता को घुमाने के बहाने रामगंज ले गया और वहां होटल में पीने के लिए कोल्डड्रिंक दी, जिसे पीने के बाद पीडि़ता बेहोशी की हालत में हो गई। इस दौरान फरहान ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और घटना का वीडियो बना लिया। पीडि़ता को जब होश आया तो उसने घटना का विरोध किया तो फरहान ने अश्लील वीडियो दिखाकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद फरहान ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों तक देहशोषण किया। पीडि़ता को बाद में पता चला कि वह उसकी जाति से नहीं है और वह अब तक धोखा दे रहा था। इसके बाद पीडि़ता ने थाने की शरण ली और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।