प्रवचन से प्रभावित होकर हजारों युवाओं ने लिया माता-पिता को पंचांग प्रणाम करने का संकल्प
बिजयनगर, (निसं.-सरेराह)। राष्ट्र-संत श्री ललितप्रभ महाराज ने कहा कि सुबह उठते ही भगवान का नाम बाद में लें, पहले यह संकल्प करें कि मैं अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठाशील रहूंगा। गो ऑन ड्यूटी अर्थात अपने कर्तव्य को निभाना। केवल मंदिर जाकर प्रतिमा जी का अभिषेक करना ही भगवान की पूजा नहीं है, वरन धरती को सुंदर, स्वस्थ और स्वच्छ रखना भी मंदिर जाने और प्रभु की पूजा करने जितना पुण्यदायी है। हम आसमान में बसे स्वर्ग के सपने देखने की बजाय इस धरती को ही स्वर्ग बनाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, काम ऐसे करो कि पहचान बन जाए और जीवन ऐसे जियो कि सबके लिए मिसाल बन जाए। संत महाराज महावीर भवन में लायंस क्लब लियो क्लब रॉयल द्वारा आयोजित प्रवचन माला के तीसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
इस धरती को ही स्वर्ग बनाने के लिए प्रयास करें - राष्ट्र-संत ललित प्रभ