पुष्कर से रोज निकलते हैं सैकड़ों बजरी ट्रैक्टर
पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। बजरी माफियाओं को न तो न्यायालय के आदेशों की परवाह है और न कानून का ख़ौफ़। सरकार और प्रशासन भी बजरी माफियाओं पर नकेल कसने में असफल सिद्ध हो रहे हैं। खनन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है और पुलिस भी कठोर कदम नहीं उठा रही। इन सब आदर्श परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए खनन माफिया जमकर बजरी खनन कर रहे हैं।
पुष्कर थाना क्षेत्र में भी रोजाना ग्रामीण इलाकों के रास्ते धड़ल्ले से बजरी के ट्रैक्टर गुजऱ रहे हंै, पर कार्यवाही नहीं हो रही। यह ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट लगे रहते हंै और जमकर अवैध बजरी का परिवहन कर रहे हैं।
प्रदेश में ढाई साल से बजरी खनन पर रोक के बावजूद अभी भी बदस्तूर परिवहन जारी है। हालांकि बीच बीच मे न्यायालय के डंडे के बाद पुलिस खानापूर्ति जैसी कार्यवाही करती है, लेकिन कार्यवाही लगातार नहीं होने के कारण अंकुश नहीं लग पाया है।
जमकर हो रहा है बजरी खनन