हाईसिक्योरिटी जेल में फिर मिला कैदी के पास मोबाइल फोन व सिमकार्ड, मुकदमा दर्ज
अजमेर,(असं.-सरेराह)। राज्य की चुनिन्दा हाई सिक्योरिटी जेलों में शुमार जयपुर रोड पर हाईसिक्योरिटी जेल की सिक्योरिटी संदेह के घेरे में पहले से ही है, बावजूद इसके जेल में कल फिर एक कुख्यात व हार्डकोर बंदी के पास मोबाईल फोन और सिमकार्ड मिलने से जेल की सुरक्षा में सेंध लगी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल के कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी कैदी के खिलाफ राजस्थान कारागृह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईसिक्योरिटी जेल में कांस्टेबल के पद पर तैनात खेतपाल सिंह की शिकायत पर कल सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल में बंद शेखावतों की ढाणी,गांव हिराणी, कुचामन सिटी नागौर निवासी रिछपाल उर्फ रमेश बार पुत्र नारायणराम के खिलाफ राजस्थान कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, शिकायत में कांस्टेबल ने बताया है कि जेल परिसर में कल तलाशी के दौरान कैदी रिछपाल उर्फ रमेश बार के पास से अवांछित वस्तु मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद हुआ है। आरोपी कैदी हार्डकोर बंदी की श्रेणी में जेल में रखा गया है, जिसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि जेल से अपराध संचालित होने का खुलासा होने के बाद से राज्य सरकार ने पूरे राज्य में कुछ चयनित जिलों में अलग से हाईसिक्योरिटी जेलों का निर्माण कराया और इन जेलों में आदतन व कुख्यात हार्डकोर बंदियों को रखना शुरू किया था, ताकि इन कारागृहों की हाई प्रोफाइल सुरक्षा के आगे बंदी जेल में रहकर बाहर अपने गुर्गों से अपराध संचालित न कर सकें, लेकिन देखा यह जा रहा है कि अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों की ढिलाई के चलते आए दिन बंदियों तक अवांछित वस्तुएं और विलासिता की वस्तुएं पहुंचना आम बात हो गई है।
जेल की सिक्योरिटी संदेह के घेरे में