जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, सीआर चौधरी के घर पहुंच पत्नी के निधन पर व्यक्त की संवेदना
अजमेर,(काप्र.-सरेराह)। भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा एक दिवसीय नागौर जिले के दौरे पर रहे, जहां जगह-जगह पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को गिना जमकर कोसा।
डेगाना : राष्ट्रीय खो-खो संघ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा डेगाना क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आए। अजमेर जाते समय यहां रुके भाजपा नेता पलाड़ा का ग्रामीणों ने स्वागत किया। युवा नेता महेंद्र सिंह बामणा के नेतृत्व में अजमेर रोड स्थित हरिसिंह पैलेस में कार्यकर्ताओं ने साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पलाड़ा ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के तहत बढ़ाई गई बिजली की दरें आमजन को प्रभावित कर रही है। कांग्रेस सरकार बनने से पहले एजेंडे में 5 साल बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा जनता से किया था। मगर घोषणा पत्र को नजरअंदाज कर आम जनता के साथ धोखा किया है। बिजली की बढ़ी दरें सरकार जल्द वापस ले अन्यथा प्रदेश भर में जन आंदोलन किए जाएंगे। विकास के मुद्दे पर सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। राज्य के खजाने से दिए जाने वाले 27 हजार करोड का भार राज्य के 12 लाख उपभोक्ताओं पर डालकर 36 माह के लिए 5 पैसे प्रति यूनिट जजिया कर भी बिना विद्युत नियामक आयोग के अनुमति के उपभोक्ताओं पर लगा दिया गया, जो सरकार की निरंकुशता को दर्शाता है। कांग्रेस ने राज्य को देश में महंगी बिजली वाले प्रदेश की पहचान दिलाई है। खुद को छत्तीस कौम की हितैषी बताने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार में दलित और मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व नहीं के बराबर है। प्रदेश का जवान किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है, उन्होंने भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से जुडऩे का आह्वान करते हुए लोगों से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की।
यह रहे मौजूद: इस दौरान किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अजमेर, नंदा राम चौधरी, युवा नेता महेंद्र सिंह बामणा, गोविंद सिंह, गजेंद्र सिंह किरोदा, प्रेम सिंह, हरजीराम, भानु प्रकाश टांक, शौकत खान, भंवर सिंह रेवत, पूर्व सरपंच राधाकिशन रैदास, अमर सिंह गौड़, नत्थू खां, धर्माराम अटवाल, दीनानाथ, कानाराम सामरिया, विनोद टेलर आदि अनेक ग्रामीण लोग मौजूद थे।
हरसौर: ज्यों ही भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा का काफिला हरसौर पहुंचा, वहां शौकत खान, महेंद्र सिंह, हरजीराम, गजेंद्र सिंह, भानु प्रकाश टांक, गोविंद सिंह, प्रेम सिंह, पूर्व सरपंच राधाकिशन रैदास, भंवर सिंह रेवत सहित समर्थकों ने उनका राजस्थानी परम्परा से साफा बांध कर भव्य स्वागत किया। पलाड़ा ने उन्हें एक जुट हो पंचायत चुनाव में जुट जाने की सीख दी
मेड़ता सिटी: इसी प्रकार मेड़ता सिटी में जैतारण बाईपास पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री इस्लाम पठान के नेतृत्व में विकास सोनी, रामरतन, गोपाल व्यास, मुकेश दमामी, विनोद टेलर, कैलाश शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
सीआर चौधरी को दी सांत्वना: भाजपा नेता पलाड़ा पूर्व केन्दीय मंत्री सीआर चौधरी के पैतृक गांव धांधलास पहुंचे और विगत दिनों चौधरी की पत्नी माला चौधरी के हुए निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
कांग्रेस सरकार ने किया जनता के साथ धोखा-पलाड़ा