कांग्रेसी पार्षदों ने साधा विधायक पर निशाना


पूछा हवाई फायरिंग और संगठित भूमाफिया का मुद्दा कब उठाओगे विधानसभा में
पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। पुष्कर में सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेसी पार्षदों ने विधायक सुरेश सिंह रावत को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा। पार्षदों ने कहा कि विधायक शांत पुष्कर नगरी में हवाई फायरिंग हो गयी और आप चुप बैठे हो। पार्षदों ने पुष्कर में सरकारी जमीनों पर संगठित भूमाफियाओं के बढ़ते अतिक्रमण पर भी विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में उठाएं।
दरअसल हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक रावत कांग्रेसी पार्षदों और नेताओं के रेडार में आ गए हैं। वीडियो के बहाने रावत पर हमले किये जा रहे हैं। पार्षदों ने  पुष्कर विधायक  पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह विधायक नौ माह की बच्ची को लेकर विधानसभा पहुंचे थे, तो उन्हें यह मुद्दे क्यों नहीं याद आ रहे। कांग्रेसी पार्षद ओमप्रकाश डोळ्या, धीरज जादम, समरता पाराशर, शम्भू चौहान समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने पत्रकारों को बताया कि विधायक को हवाई फायरिंग जैसे मामलों में भी संवेदनशीलता दिखानी चाहिये और मामले को विधानसभा में उठाना चाहिये। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।