अजमेर,(असं.-सरेराह)। धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं के वाचनकर्ता बाबा शिवम कृष्ण दुबे पर अजमेर की एक युवती ने प्रसाद में बेहोशी की दवा खिलाकर उसे बेहोश कर दुराचार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडि़त युवती की शिकायत पर आरोपी कथावाचक शिवम कृष्ण दुबे के खिलाफ बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुलाबबाड़ी में हुआ था कथावाचन कार्यक्रम
पुलिस सूत्रों की मानें तो वर्ष 2015 में 15 अक्टूबर को पिताम्बरा कॉलोनी, झांसी, उत्तरप्रदेश निवासी कथावाचक शिवम कृष्ण दुबे गुलाबबाड़ी में कथावाचन करने आए हुए थे, उसी दौरान पीडि़ता को प्रसाद में विषैली वस्तु मिलाकर खिला दिया गया और उसे धोलाभाटा में उस जगह ले जाया गया, जहां बाबा दुबे ठहरे हुए थे, जहां बेहोशी की हालत में शिवम कृष्ण दुबे ने उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए।
दिया शादी का झांसा
पीडि़त युवती का यह आरोप भी है कि जब उसने उसके साथ किए गए कृत्य का विरोध करके दुबे को ऐसा करने के लिए फटकारा तो उसने उसके शादी करने का प्रस्ताव रखा और बाद में उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा।
शादी करने से मुकरा
पीडि़ता का आरोप है कि उसने दुबे पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने शादी करने से यह कहकर इंकार कर दिया कि ऐसे शादी करने लगा तो उसे कई युवतियों से शादी करनी पड़ेगी, क्योंकि जहां भी वह जाता है, वहां किसी न किसी युवती से रास रचाता ही है।
मेडिकल कराया जाएगा
पुलिस का कहना है कि मामले की पीडि़ता दलित युवती है, जिसके चलते गहनता से तफ्तीश की जा रही है। पुलिस बलात्कार की पीडि़त युवती का शीघ्र ही जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से मेडिकल कराएगी तथा पीडि़ता के अदालत में धारा 164 में कलमबद्ध बयान भी कराए जाएंगे, उसके बाद ही आरोपी कथावाचक की गिरफ्तारी की जा सकेगी।
कथावाचक दुबे पर युवती को बेहोश कर दुराचार करने का आरोप, मुकदमा दर्ज