खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन  5 मई को, पंजीयन शुरू


पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। अखिल भारतीय खटीक  महासभा पुष्कर के तत्वावधान में 19वां सामूहिक विवाह  सम्मेलन  आगामी 5  मई को पुष्कर में आयोजित होगा।  पुष्कर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित महासभा के अध्यक्ष छीतरमल टेपण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 5 मई को समाज का 19वां सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। विवाह सम्मेलन में भाग लेने वाले वर वधु के पंजीयन शुरू हो गए हैं। पंजीयन कराने वाले  इच्छुक  अभिभावक अपने पुत्र, पुत्री की उपस्थिति में पंजीयन कराने के लिए देहली गेट अजमेर स्थित समाज के ब्रांच कार्यालय में प्रात: दस से 5 बजे तक उपस्थित होकर कभी भी पंजीयन करवा सकते हैं।
अंतिम तिथि के बाद किसी का पंजीयन नहीं किया जाएगा। पंजीयन शुल्क 15 हजार रुपये निर्धारित है ।विधवा की पुत्री एव विकलांग के लिए पंजीयन पंजीयन शुल्क 7500 रुपए हैं, जो चैक, ड्रॉफ्ट से जमा करवाया जा सकता है। नकद राशि नहीं ली जाएगी। बैठक के पूर्व में खटीक महासभा के सभी पदाधिकारियों ने पुष्कर के  ओम प्रकाश आश्रम के दिवंगत संत भगवान दास जी महाराज को श्रद्धांजलि दी। बैठक में महासभा के वरिष्ठ महामंत्री बालकिशन सोलंकी, महामंत्री विजय नागौरा, कोषाध्यक्ष रमेश सामरिया, मंत्री रामलाल खींची, शैतान सिंह धर्मेंद्र चांवला, शैतान सिंह टेपण, प्रचार मंत्री  फूलचन्द टांक, कार्यालय मंत्री राजेश बडग़ुर्जर, घीसालाल चांवला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।