नसीराबाद,(निसं.-सरेराह)। स्थानीय राजकीय मेजर कमलेश प्रसाद विद्यालय कैंट एरिया में आज खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर रहे। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के 14 खिलाड़ी फुटबॉल, एथलेटिक्स, मार्शल आर्ट में राज्य स्तर पर खेल कर आए व 12 सिल्वर मैडल जीत कर आए। जिस पर विद्यालय खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करने तथा अन्य खेल प्रतिभाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान फुटबाल संघ के सेक्रेटरी सुधीर जोसेफ, रिटायर्ड फुटबॉल कोच सुभाष वर्मा, संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी रहे नासिर कुरैशी, राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी शहीद फौजी, शानू खान सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनका विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार चतुर्वेदी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा भामाशाह द्वारा खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित