किसान पर जानलेवा हमला


मदनगंज-किशनगढ़,(निसं.-सरेराह)। रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। इस संबंध में पीडि़त ने बांदरसिंदरी थाने में परिवाद पेश किया। हरमाड़ा निवासी रामरतन खेत पर कुंए से मोटर द्वारा सिंचाई कार्य कर रहा था तो एकाएक ही लोकेश, लक्ष्मण, राजू, दिनेश, हनुमान, हनुमान प्रसाद, नंदा आदि एकराय होकर आए और मोटर को बंद करते हुए गाली-गलौचकर रामरतन पर हमला बोल दिया। रामरतन के हाथ व सिर में गहरी चोटें आई। पीडि़त ने थाने में परिवाद पेश किया।