बिजयनगर,(निसं.-सरेराह)। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बिजयनगर के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व के आगमन पर शिव परिचय अभियान के तहत जागृति अभियान चलाया है। इसी के तहत प्रात:कालीन भ्रमण कर गली मोहल्ले में घूम-घूमकर शिवभक्ति मय घोष व गीतों द्वारा कस्बेवासियों को जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम में बिजयनगर शाखा की दीदीयों सहित मनीषा ने लाउडस्पीकर के साथ यह कार्यक्रम चलाया है।
महाशिवरात्रि को लेकर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का जागृति अभियान