शिवालयों में होंगे अनेक कार्यक्रम
पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। आज गुरुवार को पुष्कर के यज्ञ घाट स्थित सिद्धेश्वर महादेव, 108 महादेव, कपालेश्वर महादेव, अम्टेश्वर महादेव, थानेश्वर महादेव समेत छोटे मोटे शिवालयों और मंदिरों भजन कीर्तन होंगे। वहीं पुष्कर के चित्रकूट धाम महाशिवरात्रि के मौके पर शाम उज्जैन की तर्ज पर 11 फिट शिव लिंग महंत संत पाठक जी महाराज भस्म आरती करेंगे। वहीं कपालेश्वर महादेव मंदिर पर विशेष शिव पूजा होगी । वहीं 108 महादेव का विशेष श्रंृगार किया जाएगा। दर्शन के लिए बड़ी संख्या भक्त उमड़ेंगे। यज्ञ घाट स्थित सिद्धेश्वर महादेव शिवालय पर दिनभर शिव पूजा का दौर चलेगा। अम्टेश्वर महादेव पर विशेष पूजा अर्चना होगी । थानेश्वर महादेवमंदिर में रात्रि को भजन कीर्तन होंगे। इस दौरान शिव भोले की आकर्षित झांकी सजाई जाएगी। वहीं कुमावत भवन में भी कुमावत समाज की ओर महाशिवरात्रि पर पुष्कर शोभायात्रा निकाली जाएगी । जिसकी तैयारिया जोरशोर से चल रही है ।
महाशिवरात्रि पर्व पर चित्रकूट धाम में भस्म आरती