पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत ने विधानसभा में बिजली की कीमतें बढ़ाने और अनियमित आपूर्ति को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला। रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए नियम 131 के तहत सरकार को घेरते हुए कई सवाल पूछे । रावत ने कहा कि प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली दरें किसानों के साथ कुठाराघात है। पहले ही कर्जा माफी और बेरोजगारी भत्ते के नाम पर किसान और युवाओं को ठगा जा चुका है और अब बिजली की कीमत को बढ़ाकर किसानों व गरीब लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक भार डालना गलत है। रावत ने पुष्कर विधानसभा में जीएसएस निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी अभी तक चालू नहीं किये जाने का मामला भी विधानसभा में उठाया और जल्दी ही चालू कराने की मांग की। रावत ने कहा कि पिछले 6 माह में बिजली विभाग किसानों की अंधाधुंध वीसीआर भरकर उनको लूट रहा है, इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिये। रावत ने घरेलू और किसानों के लाइट कटौती को रोककर घरेलू 24 घंटे व किसानों को थ्री फेस बिजली को 12 घंटे देने की मांग की। प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए व्यापक योजना बनाने पर भी रावत ने जोर दिया, साथ ही प्रदेश में घरेलू विद्युत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देकर गरीबों को राहत देने की मांग भी रावत ने की।
महंगी और अनियमित बिजली सहन नहीं-रावत