अजमेर,(असं.-सरेराह)। क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीया एक नाबालिग किशोरी से मारपीट कर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला पीडि़त किशोरी की मां की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया गया है। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने बताया कि इन्दिरा कॉलोनी, क्रिश्चियनगंज निवासी रेखा पत्नी पारसमल ने थाने को शिकायत दी है कि कल सुबह उसकी नाबालिग पुत्री घर में अकेली थी, तभी उसके घर में कुशाल मेहरा, राज मेहरा, गोपाल मेहरा तथा प्रकाश मेहरा घुस गए और उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर उसके साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग कर दी। उक्त शिकायत पर इन्दिरा कॉलोनी क्रिश्चियन गंज निवासी चारों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं व पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।
नाबालिग से मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप