नसीराबाद न्यायालय में न्यायिक कार्य स्थगित
नसीराबाद,(निसं.-सरेराह)। लखनऊ में कल न्यायालय परिसर में दिनदहाड़े एक अधिवक्ता के चेंबर पर देसी बम से हमला किए जाने से कई अधिवक्ता घायल हो गए, जिसके विरोध में नसीराबाद बार एसोसिएशन ने आज न्यायिक कार्य स्थगित कर विरोध जताया, साथ ही राजस्व मंडल के चुनाव भी होने की वजह से नसीराबाद बार के अधिवक्ता भी व्यस्त होने के कारण न्यायिक कार्य स्थगित रखा।
नसीराबाद न्यायालय में न्यायिक कार्य स्थगित