पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। पूज्य पारब्रह्म मन्दिर ट्रस्ट व श्री रेकी मिकाओ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर व रेकी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पुष्कर समेत आसपास के सैकड़ों आमजन ने आकर एक्यूप्रेशर शिविर का लाभ लिया व एक्यूप्रेशर द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज करने की बेहद सराहना की। शिविर के आयोजक हीरानंद गुलाबानी ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में एक्यूप्रेशर से मधुमेह, साइटिका, कमर दर्द, हाथ पैर सुन्न होना, स्लिप डिस्क, लकवा, गठिया, रक्तचाप, साइनस, आंखों की कमजोरी, लीवर की समस्या समेत विभिन्न बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया गया।
जिसमें एक्यूप्रेशर के मशहूर चिकित्सक डॉ. महेश अग्रवाल, डॉ. चंद्र हरवानी ने अपनी टीम समेत सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तुलसीदास सोनी, वासुदेव मंगनानी, पार्षद ज्ञान सारस्वत समेत पुष्कर रेस्क्यू कमेटी के अमित भट्ट, नरेंद्र पाठक, श्रीकांत भारद्वाज व विजय शर्मा ने सहयोग दिया, जिसकी सभी ने खूब प्रशंसा की व भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने के लिए पुष्कर रेस्क्यू कमेटी के अमित भट्ट से कहा, जिसकी सहमति आयोजकों द्वारा दे दी गई कि हर महीने इस प्रकार के शिविर लगातार आयोजित किये जायेंगे।
नि:शुल्क एक्युप्रेशर में सैकड़ों हुए लाभान्वित