पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि


पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की पहली बरसी पर धार्मिक नगरी पुष्कर में अनेक संगठनों और देशभक्तों ने श्रद्धांजलि देकर उनको याद किया। ब्रह्म घाट पर पुरोहितों ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षदों और पदाधिकारियों ने पवित्र सरोवर के बद्री घाट पर 2 मिनट का मौन रखकर और जल अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, महामंत्री अरुण वैष्णव, पार्षद मुकेश कुमावत, विष्णु सेन, रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागौरा, लक्ष्मी देवी पाराशर, कैलाश श्रेष्ठी, महेंद्र सिंह खंगारोत, वेद प्रकाश पाराशर, हेमराज तेजी, संदीप पाराशर, गुड्डू चौधरी, मुकेश जाखेटिया, गिरधर पाराशर, सुखराम मट्टू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी तरह न्यू प्ले स्टेप स्कूल में बच्चों और शिक्षकों ने देश के शहीदों को नमन किया। स्कूल के निदेशक टीकम शर्मा ने कहा कि हमारी सेना हमारा गौरव है।