पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। कस्बे में पहली बार स्वाइन फ्लू का एक मरीज पॉजीटिव पाया गया। शादी समारोह में शामिल होने गए इस परिवार के एक बालक को इन्फेक्शन हो गया था। बहरहाल बालक के स्वास्थ्य की स्थिति अब सामान्य है और राजकीय चिकित्सालय अजमेर में उपचार चल रहा है। स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डॉ. आर के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि जमनी कुंड रोड निवासी दो वर्षीय बालक की तबीयत बिगडऩे पर चिकित्सालय लाया गया था, जिसे अजमेर रेफर किया गया, जहां वह बालक पॉजीटिव पाया गया। एहतियातन परिजनों को भी एन्टी स्वाइन फ्लू डोज़ दे दिया गया है और आस-पास के इलाके का सर्वे कर आवश्यक कदम उठाए गए।
पुष्कर में पाया पहला स्वाइन फ्लू पॉजीटिव