राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवाब में वार्षिक उत्सव मनाया


श्रीनगर,(सरेराह)। श्रीनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत तिलाना के गांव नवाब में स्थित राज.उच्च प्राथमिक विद्यालय नवाब में वार्षिक उत्सव मनाया गया। समारोह का विधिवत प्रारम्भ पीईईओ तिलाना अनिल कुमार चित्तौडिय़ा द्वारा सरस्वती माता की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती दीपशिखा परिहार ने आने वाले अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय द्वारा अगले सत्र में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं की वर्षपर्यंत शैक्षिक आवश्यकतओं जैसे विद्यालय गणवेश, कॉपी, पैन, पैंसिल की व्यवस्था नि:शुल्क विद्यालय द्वारा करने की घोषणा की एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में आने वाली छात्राओं को लाने ले जाने के लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था करने की घोषणा की। इस अवसर पर अध्यापक ब्रजेश शर्मा, आशिक़ रसूल, सिराजुद्दीन मेसरी, लालसिंह गुर्जर, संजय जैन, राम दयाल वैष्णव, गुड्डी बराला, रेखा जांगिड़, रवि माथुर, ज्योति शर्मा एवं अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।