सदन में पत्रकार सुरक्षा कानून पारित हो


पत्रकारों ने सांवर में हुई बजरी माफियाओं के दुस्साहस की भत्सर्ना, आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की अनुशंषा भी मुख्यमंत्री को भेजी
अजमेर,(असं.-सरेराह)। इण्डियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की नसीराबाद शाखा से जुड़े पत्रकारों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को देकर सांवर में पत्रकार दिनेश जांगिड़ पर गत दिनों बजरी माफियाओं द्वारा किए गए कातिलाना हमले की कड़ी निंदा की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आरोपी बजरी माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की, इसके अलावा फेडरेशन के पत्रकारों ने मांग की है कि लगातार पत्रकारों पर हो रहे इस प्रकार के हमलों को देखते हुए शीघ्र ही सदन में आईएफडब्ल्यूजे, पत्रकार सुरक्षा कानून पारित करके राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन की नसीराबाद शाखा के अध्यक्ष शैलेन्द्र गोयल ने बताया कि सांवर में पत्रकार दिनेेश जांगिड न्यूज कवरेज करने गया था, उसी दौरान उस पर बजरी माफियाओं ने हमला करके जांगिड़ को घायल कर दिया था, यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी पत्रकारों पर हमले होते रहे हैं, जिनको देखते हुए राज्य सरकार शीघ्र  ही विधानसभा सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून को पारित करके पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करके चौथे स्तम्भ को सुरक्षा प्रदान करें। गोयल ने मांग की है कि दिनेश जांगिड़ पर हमला करने वाले बजरी माफियाओं पर कठोर कार्यवाही के निर्देश मुख्यमंत्री गहलोत जारी करके पत्रकारों का हौंसला बढ़ावे।