सम्पर्क पोर्टल आने वाली शिकायतें दूर करें- देथा


जिला कलेक्टर सहित जिले के अन्य अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के दिए निर्देश
अजमेर,(असं.-सरेराह)। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुंचाने और योजनाओं से वंचित लोगों की सम्पर्क पोर्टल पर आ रही शिकायतों को दूर करने के निर्देश राज्य के स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा सहित जिले के अन्य अधिकारियों को दिए। देथा ने सरकार की योजनाओं के वंचितों की सम्पर्क पोर्टल पर मिल रही शिकायतों को भी शीघ्र दूर करने के निर्देश भी दिए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल सके। देथा सोमवार को अभय कमाण्ड सेंटर पर आयोजित विडियो कान्फं्रेस बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
अधिकारी फील्ड में जाएं
देथा ने अधिकारियों से कहा कि सरकार के सम्पर्क पोर्टल साइट पर मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण अधिकारी संबंधित शिकायतकर्ता को संतुष्ट करके करें, इसके अलावा सरकारी योजनाओं का इम्प्लीमेंट ठीक तरह से करके आमजन को लाभान्वित करें।
पेंशन मामलों का हो निस्तारण
स्वायत्त शासन सचिव ने माना कि पेंशन के कई मामले अब तक पेंडिंग हैं, उनको पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवा योजनाओं में आ रही कमियों को भी दूर करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं। बैठक में जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, तहसीलदार, एसडीएम, सहायक कलेक्टर आदि के अलावा जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।