सीकर अग्निकांड: झुलसे दो भाइयों की जयपुर में मौत 


जयपुर,(असं.-सरेराह)। सीकर शहर के शेखपुरा स्थित कुरैशी क्वार्टर में हुए गैस हादसे ने दो साडू भाइयों  का जीवन छीन लिया है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे नंदलाल सिंधी और चंद्रमल सिंधी का रविवार को उपचार के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया। चंद्रमल का शव शाम को सीकर पहुंच गया। नंदलाल का शव सोमवार को सीकर लाया जाएगा। नंदलाल और चंद्रमल दोनों साडू भाई थे। उनका सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में झुलसे पांच घायल अभी जयपुर में भर्ती है। उनका उपचार जारी है। गैस हादसे में मौत से दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि 60 वर्षीय नंदलाल हाथ ठेला चलाकर परिवार का पालन कर रहा था। यह ही स्थिति चंद्रमल के परिवार की है। नंदलाल परिवार के साथ कुरैशी क्वार्टर में किराए पर रहता था। चंद्रमल परिवार के साथ गुरुद्वारे के पास रहता था। घर में गैस लिकेज होने की जानकारी मिलने पर चंद्रमल भी नंदलाल के घर गया था। जिसका परिणाम मौत के रूप में हुआ है।