वार्षिकोत्सव के बाद देना होगा साक्ष्य


अजमेर,(काप्र.-सरेराह)। जिले में शेष रहे समस्त आदर्श उत्कृष्ट विद्यालयों में वार्षिक उत्सव का आयोजन 29 फरवरी तक किया जाएगा। समसा के एडीपीसी ने बताया कि एक ही ग्राम पंचायत के आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय में ये समारोह अलग-अलग तिथियों में आयोजित किए जाएं। आदर्श स्कूल के कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थी तथा उत्कृष्ट स्कूल के कार्यक्रम में प्रारंभिक स्तर के विद्यालय से समस्त विद्यार्थी शिरकत करेंगे, जबकि दोनों कार्यक्रमों में पंचायत क्षेत्र के समस्त राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान शामिल होंगे। प्रत्येक ब्लॉक पर दो स्थानों पर वार्षिकोत्सव समारोह का आदर्श आयोजन होना है इसकी सूचना विशेष विवरण में दर्ज की जाए । प्रतिभा सम्मान, प्रतिभा प्रदर्शन एवं समुदाय मैत्री की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय स्तर पर गत सत्र में बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षाओं में उच्चतम अंक, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं सत्र पर्यंत विद्यालय में आयोजित विविध सह शैक्षिक गतिविधियों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाना है। प्रत्येक विद्यालय अपने वार्षिकोत्सव के भव्य आयोजन से संबंधित पांच फोटो और वीडियो क्लिप ब्लॉक पर प्रेषित करेंगे और प्रत्येक ब्लॉक 10-10 फोटो और दो-दो वीडियो क्लिप जिले पर प्रेषित करें।