पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। तीर्थ नगरी पुष्कर में सोमवार को ब्राजील व चीले के 23 सदस्यीय विदेशी मेहमानों के दल ने रंगों का त्यौहार होली उत्सव के तहत एक दूसरे के रंग लगाया व फूलों के साथ होली खेली। ऊंट श्रृंगारक अशोक टांक के पंचकुण्ड रोड स्थित गुलंस्ता पर विदेशी पर्यटकों ने भाई चारे के प्रतीक होली उत्सव के अन्तर्गत ब्राजीलियन भाषा में गाने गाये व नाचते हुए एक दूसरे को रंग लगाकर फूलों के साथ होली खेलकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व शिवानी टांक ने विदेशी पर्यटकों को राजस्थानी व्यंजन बनाना सिखाया।
विदेशी मेहमानों ने खेली होली