युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार


अजमेर,(असं.-सरेराह)। क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने दूसरे युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया, घायल की पत्नी की शिकायत पर हमले के आरोपी युवक के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि सेंट स्टीफन स्कूल के पास गणेशम पैलेस के सामने वाली गली निवासी श्रीमती किरण पत्नी राजेश ने थाने को शिकायत दी है कि सोमवार सुबह दस बजे उसके पति राजेश पर पवन नामक युवक ने सेंट स्टीफन स्कूल के पास रोक लिया और राजेश पर जानलेवा हमला करके जख्मी कर दिया। हमले में घायल राजेश को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने श्रीमती किरण की शिकायत पर आरोपी पवन के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।