कलक्टे्रट परिसर के कार्यालयों में किया दवा का छिडकाव
अजमेर,(नसं.-सरेराह)। जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारी आमजन को जागरुक करने के साथ ही एहतियात के लिए ठोस कदम उठा रहे हंै, ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटा जा सके। कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टे्रट परिसर के कार्यालयों में गुरुवार को नगर निगम कर्मियों ने बीमारियों से बचाव की दवा का छिड़काव किया, ताकि कोरोना वायरस का खतरा कम हो। निगम प्रशासन की ओर से वार्डों में स्प्रे के माध्यम से दवा का छिड़काव किया जा रहा है और शहर में तीन मशीनें लगवाकर फोगिंग करवाई जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता की जा रही है। कोरोना के चलते शहर के राजकीय संग्रहालय, ढाई दिन को झौपड़ा, सुभाष उद्यान, पार्क, सिनेमा हॉल, मॉल, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग, स्कूल आदि बंद कर रखे हंै और धारा 144 लागू की गई है। साथ ही जिला प्रशासन के आदेश पर बड़े सामूहिक कार्यक्रमों व जुलूसों को निकालने पर रोक लगा रखी है। कोराना वायरस के चलते आयुर्वेद विभाग की ओर से काढ़ा वितरण किया जा रहा है। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में चिकित्सकीय जांच के बाद ही न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, स्टाफ व पक्षकारों को प्रवेश दिया जा रहा है और नियमित सुनवाई स्थगित कर रखी है। रेलवे अस्पताल में 15 आइसोलेशन वार्ड के साथ ही लगभग 250 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था कर रखी है। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जाने वाले जायरीन की चिकित्सकीय जांच की जा रही है। सोनी जी की नसियां को भी बंद कर दिया गया है। सीबीएसई सहित कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की कमी के कारण सन्नाटा पसर रहा है। प्रशासिनक व चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागीय कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरुक किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर बाजारों के व्यापारी सक्ते में नजर आ रहे हैं।
बोर्ड व यूनिवर्सिटी की हो सकती हैं परीक्षाएं स्थगित
एमडीएस यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित हो सकती है। यूर्निवर्सिटी के कुलपति प्रो. आरपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक प्रस्तावित रही। जिसमें कोरोना वायरस को लेकर यूनिवर्सिटी आगामी परीक्षाएं स्थगित कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी अपनी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला कर सकता है।
31 मार्च तक पलाड़ा आवास पर नहीं लगेगा जनता दरबार
बिजयनगर और मसूदा में होने वाला होली मिलन समारोह भी स्थगित
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी और राज्य सरकार द्वारा बरते जा रहे एहतियाती कदमों के तहत प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144 लगा दी गई है। इसके मद्देनजर भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा द्वारा अपने आवास पर प्रतिदिन लगाए जाने वाला जनता दरबार 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है। पलाड़ा के निजी सचिव किशन पुरी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मध्यनजर बिजयनगर और मसूदा में प्रस्तावित होली मिलन समारोह भी स्थगित कर दिए गए हंै। फिर भी यदि किसी कार्यकर्ता को बहुत ही जरूरी अतिआवश्यक (इमरजेंसी) कार्य हो तो समूह में न आकर दो तीन व्यक्ति पलाड़ा आवास अजमेर आकर अपनी समस्या के लिए मिल सकते हैं।
आवास पर लगता है जमावड़ा : उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता पलाड़ा जब भी अजमेर प्रवास पर होते हैं। प्रतिदिन जनता दरबार लगाकर उनके दुख दर्द सुनते हैं और उनकी समस्या का समाधान करने का हरसम्भव प्रयास करते हैं। जनता दरबार में अजमेर ही नहीं, प्रदेश के कई जिलों विशेषकर नागौर, सीकर झुंझुनूं, टोंक भीलवाड़ा जिले के लोग जनता दरबार में पहुंचते हंै।
महामारी कोराना का खौफ, रोकथाम के उठा रहे हैं ठोस कदम