युवक के गायब होने से सनसनी, अनहोनी की आशंका


पुष्कर,(निसं.-सरेराह)। निकटवर्ती गांव किशनपुरा में 16 मार्च को दोस्तों के साथ गांव की पहाड़ी की तरफ घूमने गए एक युवक राजू  के लापता होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। राजू के भाई जीवराज रेगर ने पुष्कर पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि 16 मार्च को गांव वालों ने उसके भाई को मुकेश सहित अन्य दो तीन युवकों के साथ गांव की पहाड़ी की तरफ जाते तो देखा, लेकिन आते समय राजू साथ नहीं था। जीवराज सहित ग्रामीणों ने जब एक युवक को पकड़कर पूछा तो उसने कहा कि वह पुलिस में सब बता देगा, लेकिन उसे या घरवालों के साथ कुछ नहीं होना चाहिये। ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। बहरहाल पुष्कर पुलिस पूछताछ में जुट गई है।